बेगुसराय, मई 23 -- बछवाड़ा। झमटिया ढाला के समीप एनएच-28 के किनारे शुक्रवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट जाने से उसपर सवार एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के दशरथपुर निवासी अमरेश पासवान के करीब 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार के रूप में की गई है। बछवाड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...