जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी के कैंट स्थित चंदुआ सट्टी के पास के रहने वाले सोनकर परिवार से एक बरात जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित सेवई नाला के पास इकौना गांव में गई थी। उसी में शामिल होने के लिए पांच लोग एक एसयूवी में सवार होकर निकले थे। रास्ते में मुफ्तीगंज के उदीयासन के पास एसयूवी अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे खाईं में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि परिजनों की संतुष्टि के लिए किसी निजी अस्पताल ले जाया गया। कार सवार 45 वर्षीय बबलू सोनकर, 25 वर्षीय श्यामलाल और 42 वर्षीय राजू और दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस सभी को अस्पताल ले गई तो तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटन के बाद पहुंचे परिजनों ने हो हल्ला करना शुर...