अमरोहा, फरवरी 16 -- बीस फरवरी से शिवभक्त हरिद्वार को रवाना होने लगेंगे। जिसके चलते चहुंओर बोल बम हर हर महादेव का जयघोष गूंजेगा। जिलेभर में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। नेशनल हाईवे से लेकर अमरोहा बिजनौर मार्ग, धनौरा- गजरौला मार्ग हसनपुर मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर हाईवे पर रूट डायवर्ट का प्लान भी लागू होगा। कांवड़ यात्रा में अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा आदि दूरदराज से शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। कांवड़ में लाए गंगाजल से शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। शिवभक्त हरिद्वार जाने की तैयारी में जुट गए हैं। कई जनपदों के शिवभक्त जिले की सीमा से होक...