लखीसराय, जनवरी 30 -- 20 फरवरी से लाल एलएचबी कोच में दौड़ेगी हावड़ा-गया एक्सप्रेस लखीसराय व किऊल के यात्रियों को मिलेगा नया रेल अनुभव लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। हावड़ा से गया के बीच चलने वाली 13023/13024 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब नए अवतार में नजर आएगी। 20 फरवरी से यह ट्रेन (एलएचबी) आधुनिक लाल रंग के लिंक हॉफमैन बुश कोच से लैस होकर परिचालन करेगी। वर्षों से नीले रंग के पुराने कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब इस ट्रेन का बिल्कुल नया और आकर्षक लुक देखने को मिलेगा। यह ट्रेन नवादा, शेखपुरा, किऊल, साहिबगंज, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर और शांतिनिकेतन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरती है। नए एलएचबी कोच जुड़ने से न केवल ट्रेन की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा, अधिक आरामदायक सफर और आधुनिक सुविध...