शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- रोजा, संवाददाता। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने पत्र के माध्यम से बताया कि कोहरे के चलते 13 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक तीन पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 55093/55091 गोरखपुर - गोंडा - सीतापुर सीटी पैसेंजर। ट्रेन संख्या 55092/55094 सीतापुर सीटी - गोंडा - गोरखपुर पैसेंजर। ट्रेन संख्या 55059/55060 सीतापुर - शाहजहांपुर - सीतापुर पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...