प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए जिलेभर के माध्यमिक स्कूलों में 20 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। हालांकि सीआईएससीई और सीबीएसई की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार तय केंद्रों पर ऑफलाइन ही होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने रविवार को ऑनलाइन कक्षा संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस के अनुसार, प्रयागराज में संचालित सभी बोर्ड के माध्यमिक स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन भौतिक रूप से 17 से 20 फरवरी तक स्थगित रहेगा। इन संस्थाओं में छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी एवं वर्तमान में चल रही गृह परीक्षा भी स्थगित रहेगी। स्कूलों की शेष गृह परीक्षा 27 फरवरी के बाद अपने निर्धारित समयानुसार/कार्यक्रमानुसार सम...