बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- 20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश बिंद, रहुई के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा ठप, डायवर्ट रूट का करना होगा पालन बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिंद और रहुई मार्ग से सफर करने वाले लोगों को 20 फरवरी को रूट बदलकर आवागमन करनी होगी। इस दिन सुबह 8 बजे से लेकर देर शाम तक कई मार्गों पर एक तरह से लॉकडाउन की स्थिति रहेगी। जिला प्रशासन के अनुसार सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीएम के आगमन को लेकर कई मार्गों पर परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। यातायात प्रतिबंध के तहत सकसोहरा-महमुदा पुल, सरमेरा-बिंद मुख्य सड़क, बेनार मोड़ से बिंद मार्ग, नंद बाबा गोलंबर (लोहा चौक) से बिंद चौराहा, बिंद चौराहा से भागन बिगहा चौराहा, रहुई चौराहा से रहुई बाजार होते ...