उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। युवा भारतीय ब्राह्मण महासभा संस्कार समिति 20 फरवरी को 35 वां सामूहिक विवाह व यज्ञोपवीत संस्कार कराएगी। सुक्रास्त लगने के कारण बसंत पंचमी पर कार्यकम न कराकर इस तिथि को कराया जाना तय हुआ है। समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रमों पर चर्चा की। समिति के अध्यक्ष अशोक वाजपेई वेदांती ने बताया संस्कार के लिए 15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान महामंत्री पंडित विजय शंकर मिश्र, रमाशंकर त्रिपाठी, सतीश चंद्र अवस्थी, वीरेन्द्रजी, रविशंकर तिवारी, विजय शंकर मिश्र, राममोहन दीक्षित, कृष्ण गोपाल बाजपेई, सत्यार्थ वेदांती, विक्रांत मिश्रा, सीमांत मिश्रा, डॉक्टर कमलाकांत द्विवेदी, गार्गी शंकर मिश्रा, केके त्रिपाठी, आनंद मोहन द्विवेदी, सुंदरलाल बाजपेई, रामू बाजपेई आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...