कानपुर, फरवरी 11 -- कानपुर। सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्ती के बाद फर्जी आवेदनों को हटा दिया गया है। एक माह में सामूहिक विवाह के तहत शादी करने के लिए 249 आवेदन आए थे। जांच में 99 आवेदन पत्रों में खामियां मिलीं, जिन्हें हटा दिया गया है। किसी का आय प्रमाण पत्र गड़बड़ मिला तो किसी के कागजों में गलतियां मिलीं। सही मिले 150 आवेदन पत्रों के जोड़ों की 20 फरवरी को शादी कराने की तारीख तय की गई है। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरपाल सिंह ने बताया कि आवेदक अगर 20 फरवरी से पहले कागजों को सही कर जमा कर देते हैं तो उन्हें विवाह में शामिल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...