बागपत, फरवरी 15 -- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर के निवास पर शनिवार को बैठक हुई, जिसमें 20 फरवरी को बड़ौत के जाट कॉलेज स्टेडियम में होने वाली किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा सम्मेलन को सफल बनाने को विचार विमर्श किया गया। यात्रा के संयोजक किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर ने कहा कि इस सम्मेलन में यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, किसान कांग्रेस के चेयरमैन सरदार सुखपाल सिंह खैरा विधायक पंजाब, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, विश्व विजय, उपाध्यक्ष संगठन उत्तर प्रदेश आदि शामिल होंगे। शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं कांग्रेस नेता सतपाल पथोलिया ने कहा कि आज किसान मजदूर बहुत परेशान है, जो अपने सम्मान ...