मऊ, मई 23 -- मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर एक स्कूल के पास विगत मंगलवार को रोडवेज बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम किया था। इस मामले में पुलिस ने सड़क जाम कर यातायात बाधित करने के आरोप में 20 नामजद सहित लगभग 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विगत मंगलवार को मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर एक स्कूल के पास रोडवेज बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। भीड़ आरोपी बस चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग पर अड़ी हुई थी। प्रशासन के समझने के बाद भी भीड़ सडक से टस से मस नहीं हो रही थी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी लाठी डंड...