लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। पीलीभीत से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन डालीगंज तक ही जाएगी। डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच इसे 20 नवंबर से 22 दिसंबर तक के लिए निरस्त किया गया है। लखनऊ पीलीभीत रेलप्रखंड पर संचालित गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को 20 नवंबर से 22 दिसंबर तक डालीगंज तक ही चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 15010 और 15009 डालीगंज से लखनऊ जक्शन के बीच निरस्त रखा जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पुनर्विकास के तहत लखनऊ जंक्शन पर कानकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते गोमती एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। काम पूरा होने के बाद इसे फिर से बहाल कर दिया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ट्रेनें लेट -एनएच 730 गोला जंगल रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्...