काशीपुर, नवम्बर 12 -- बाजपुर। निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद पंत ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र के वार्ड सदस्यों के उप चुनाव के लिए कुल 115 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जबकि 20 नवंबर को बाजपुर की 44 ग्राम पंचायतों में, 124 वार्ड सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे। बुधवार को ब्लॉक कार्यालय में अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए वार्ड सदस्यों ने 94 नाम निर्देशन पत्र खरीदे जबकि मंगलवार को 21 नाम निर्देशन पत्र बिक्री हुई थी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 13 और 14 नवंबर को किए जमा किए जाएंगे और 14 नवंबर को ही 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की बिक्री की जाएगी, 15 नवंबर को नाम निर्देशक पत्रों की होगी। जांच, 16 नवंबर को नाम वापसी के बाद, चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 20 नवंबर को मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...