रामपुर, नवम्बर 19 -- रुद्र बिलास किसान सेवा सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 20 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें कृषि राज्यमंत्री और जिलाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेगें। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक आरके जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मिल की मेंटिनेंस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रंग पुताई से लेकर मशीनों की जांच पड़ताल समेत सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। कहा कि आगामी 20 नवंबर गुरुवार को मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से अपने-अपने गन्ने की फसल को मिल पर लेकर आने की अपील की। बताया कि किसानों का पूर्व का भुगतान कर दिया गया है। मिल पर किसी भी किसान का बकाया नहीं है। इस बार फसल लेकर आ...