धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद शहर का दूसरा लाइफ लाइन माना जाने वाला बरमसिया रेल ओवरब्रिज का मरम्मत का काम 20 दिसंबर से पहले पूरा होते नजर नहीं आ रहा है। जिस गति से काम चल रहा है उससे ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 दिसंबर की तय समय-सीमा में पुल का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। अभी सड़क के लिए स्लैब ढाला जा रहा है। अगले 15 दिनों तक एप्रोच रोड का स्लैब का काम पूरा हो सकेगा। रेलवे की ओर से पिछले दिनों दिसंबर के प्रथम सप्ताह में काम पूरा करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब ऐसा संभव होते नजर नहीं आ रहा है। पांच नवंबर से बरमसिया पुल के गार्डवाल और सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ है। रेलवे ने 45 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। बाद में तय समय से पहले काम पूरा करने की बात सामने आई। हालांकि विशेषज्ञों क...