सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- घने कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जनपद में कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय 20 दिसंबर से सुबह साढ़े नौ बजे खुलेंगे और दोपहर ढाई बजे तक संचालित होंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन करने के ...