शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की बैठक में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले व्यापारी सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में व्यापारियों से जुड़े जीएसटी, बैंक चार्जेस और विभागीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बहादुरगढ़ स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आगामी 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा तय की गई। जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में जिलेभर के व्यापारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल होंगे। महानगर अध्यक्ष मो. सलाउदीन अख्तर ने बताया कि महानगर की सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री और बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मेलन...