औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की जा रही है। सदस्य सचिव सड़क सुरक्षा समिति एवं जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संसद सदस्य लोकसभा इटावा जितेंद्र दोहरे की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था में सुधार और पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देशित किया है कि बैठक में वांछित सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की ...