बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में चल रहे 20 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों का आह्वान किया कि वे कैंप में सिखाई गईं बहुमूल्य बातों को अपने जीवन में शत प्रतिशत अपनाएं। कहा कि जीवन के जिस क्षेत्र में भी रहें, उसमें एक आदर्श भारतीय बनकर अपने राष्ट्र, समाज और परिवार के लिए प्रेरणादायक कार्य करें। शिविर संयोजक डॉ महेंद्र सिंह त्यागी ने छात्रों एवं अभिभावकों का कैंप के संबंध में फीडबैक लिया। विपिन कुमार पांडेय, सह संयोजक पुनीत कुमार, योग आचार्य मदनपाल सिंह, विनीत कुमार, अवनीश भटनागर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...