लखीमपुरखीरी, जून 7 -- गोला गोकर्णनाथ ,संवाददाता। कला को समर्पित एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं कलांकुर फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला का उद्घाटन नगर में सजीव और सृजनशील वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गिरि मोंटी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य अभिनव दीप उपस्थित रहे। जिन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों, युवाओं और स्थानीय कलाकारों को जो सृजनात्मक अवसर मिला है।वह केवल कला कौशल का नहीं, आत्म-अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक जागरण का भी माध्यम बनेगा। कार्यशाला में लोक कला के समर्पित साधक एवं वरिष्ठ कलाकार लाखपतराम की उपस्थिति रही। संयोजक अंकुर वर्मा की सक्रिय ...