बरेली, अप्रैल 22 -- बारादरी क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती के परिजनों ने भगवा लव ट्रैप का आरोप लगाते हुए युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि एक अप्रैल को एक युवक उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। 20 दिन से युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है। परेशान परिजन न्याय की गुहार लगाने दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों के पास पहुंचे। संगठन के मोईन खान ने मामले को लेकर थाना बारादरी की पुलिस से बातचीत की और इसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभी तक न तो युवती को पुलिस बरामद कर पाई और न भगाकर ले जाने वाले गिरफ्तार हुए हैं। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि युवती के साथ कोई अनहोनी...