मुरादाबाद, जून 15 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। करीब 20 दिन में 27 हजार रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं। मंडलभर में करीब डेढ़ लाख छात्रों के बीच यह रजिस्ट्रेशन संख्या काफी कम मानी जा रही है। ऐसे में तय है कि विवि को रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाना पड़ेगा। गुरु जंभेश्वर विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था 26 मई से ही शुरू कर दी गई है। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है। वहीं महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ आवेदन फार्म छात्र 21 जून तक जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 150 निर्धारित किए गए हैं। अब तक 27 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की रफ्तार काफी धीमी मानी जा रही है। ऐसे में यह तय है कि गुरु जंभेश्वर विवि रजिस्ट्रेशन को लेकर अंतिम तिथि बढ़...