बिजनौर, सितम्बर 13 -- रावली तटबंध की नाजुक स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तटबंध का गहन निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 20 दिनों में तटबंध का कार्य पूरा कर लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तटबंध बचाने के लिए डीएम और ग्रामीणों की खुले सराहना की। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रावली तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध पर सिंचाई विभाग व एनएचएआई के संयुक्त कार्य का देखा और लोगों से बातचीत की। भरोसा दिलाया कि सरकार तटबंध को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि इंजीनियरों की टीम दिन-रात काम में जुटी है और गंगा के कटान को र...