बुलंदशहर, मई 29 -- औरंगाबाद नगर पंचायत की लापरवाही से पिछले बीस दिन के भीतर पंप नंबर दो की दो बार मोटर फुंकने से कई मोहल्लों में पानी की भारी किल्लत है। भीषण गर्मी में लोग पड़ोसियों के समरसेबिल से पानी लेने को मजबूर हैं। शासन ने नगर पंचायत औरंगाबाद की पेयजल आपूर्ति को सुधारने के लिए जल मिशन योजना के अंतर्गत करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि मुहैया कराई थी। इसके बाबजूद भी पानी की योजना का हाल बेहाल है। औरंगाबाद-पवसरा मार्ग स्थित कल्याण मंडल के पास नगर पंचायत की आधी आबादी में पानी की सप्लाई के लिए पंप नंबर दो स्थापित है। पिछले बीस दिन के भीतर इस पंप की दो बार पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई मोटर फुंकी पड़ी है। मोटर फुंकने से मोहल्ला नई बस्ती, गुलावटी, देहली दरवाजा, सिप्टनगढ़ी,पवसरा रोड,गोला कुआं,मुरादनगर, ढाक सहित कई मोहल्लों की जलापूर्ति तीन दिन ...