नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कारोबारी से लूटपाट के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पीड़ित को 20 दिन में दो बार शिकार बनाया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और स्कूटी बरामद की है। डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि पीतमपुरा निवासी गौरव जैन का शीतल पेय का कारोबार है। वह 29 अप्रैल की रात पिता के साथ जहांगीरपुरी स्थित दुकान से घर जा रहे थे। घर के आगे स्कूटी सवार युवकों ने गोली मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपये और दुकान की चाबी लूट ली। पीड़ित ने बताया कि नौ अप्रैल को भी उनके साथ उसी स्थान पर दोबारा लूट हुई थी। स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की देखरेख में टीम ने जांच शुरू की। एएसआई सोमवीर ने घटनास्थल के आसपास के मोबाइल डाटा खंगाला। इससे दो आरोपियों की पहचा...