शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- बंडा थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले लापता हुए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन युवक की तलाश में अब तक सफलता नहीं मिली है। परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी अमर सिंह का 28 वर्षीय बेटा राजेश कुमार 8 दिसंबर की सुबह करीब छह बजे खेत पर आवारा पशुओं को भगाने गया था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। पड़ोस के खेत के किनारे उसकी चप्पल और साइकिल मिली, लेकिन राजेश का कहीं पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश की और गुमशुदगी दर्ज कर ली, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण भवरे दीक्षा अरुण और सीओ प्रवीण मलिक ने भ...