रांची, नवम्बर 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के कटहल मोड़ के समीप सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू को 20 दिन पहले गोली मारकर घायल करने का मामला अब तक अनसुलझा रह गया है। रांची पुलिस को न तो शूटरों का पता चल सका है और न ही कारण की जानकारी मिल पायी है। पुलिस घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भागने का लोकेशन भी अब तक पता नहीं कर पायी है। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस की टीम ने प्राथमिकी अभियुक्त पुरुषोत्तम साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ करने के बाद उसे थाने से ही छोड़ दिया। जबकि, परिजनों ने प्राथमिकी में पुरुषोत्तम साहू पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था। इस मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दावा किया है कि जल्द ही अपराधी उनकी पकड़ में होंगे। 15 अक...