फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 25 -- कायमगंज, संवाददाता शिवरईमठ गांव में 6 अप्रैल को हुई राजमिस्त्री रक्षपाल की रहस्यमयी मौत का आखिरकार 20 दिन बाद खुलासा हो गया है। शुरुआती जांच में परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच ने रिश्तों की एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने ला दी। दरअसल, रक्षपाल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही सगे भाई ने की थी। इसमें उसके गांव का साथी भी शामिल रहा। 6 अप्रैल को शिवरईमठ गांव के राजमिस्त्री रक्षपाल की लाश गांव के ही श्याम सिंह के बाग में संदिग्ध हालात में मिली थी। गले पर रगड़ के निशान इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि उसकी मौत सामान्य नहीं थी। रक्षपाल के भाई ब्रजराम ने गांव के ही भारत, उसकी पत्नी शशि और दो अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले...