संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर। करीब 20 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के बड़गों में खाली मकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र मोतीलाल बखिरा क्षेत्र के बरईपार पोस्ट सन्तोषपुर के रहने वाले है। वह कोतवाली क्षेत्र के बड़गों में मकान बनवा कर रहते है। उनका आरोप है कि वह अपने मूल गांव बरईपार में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबन्धन में चले गए थे। बड़गों वाले घर पर नहीं था। मूल घर बरईपार से 11 अगस्त को सुबह 11.00 बजे दिन में वापस आए, तो देखा कि उनके घर के पिछवाड़े से चैनल के ताले व गैलरी का दवाजा तोड़कर चोर घर में घुसकर कमरे का ताला व आलमारी का लाकर तोड़कर कीमती जेवर व नकदी उठा ले गए। उसके घर से एक लाख नकदी और करीब 4 लाख का सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। उसके घर में कुछ बचा न...