अयोध्या, अक्टूबर 6 -- बीकापुर। विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिनाथ पुर में लगा केएलके विद्युत फीडर का ट्रांसफार्मर 20 दिन पूर्व से जला पड़ा है। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक उसे दुरुस्त नहीं कराया गया। इसके चलते कई किसानों के निजी नलकूप ठप हो गए हैं। गांव निवासी शीतला प्रसाद मिश्र ने बताया कि उनके नलकूप के पास विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बताया कि 15 सितंबर को विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया। इसके कारण धान और गन्ने की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उपकेंद्र बीकापुर में शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई सिर्फ आश्वासन ही मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...