शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- खुदागंज के ताहरपुर गांव के किसान धीरेंद्र सिंह 20 दिन तक तिलहर मंडी के धान क्रय केंद्र पर अपने धान की तौल कराने के लिए दौड़ते रहे। किसान ने बताया कि बीते नौ दिसंबर को वह अपना धान ट्रैक्टर ट्राली से लेकर क्रय केंद्र लाए थे, लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा उनके धान की तौल नहीं की गई। इसके बावजूद केंद्र पर लगातार खड़े रहकर उन्होंने धान की रखवाली की। धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी फर्जी खरीद और गड़बड़ी कर रहे थे। उन्होंने डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय से शिकायत की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और धान नहीं तौला गया। लगातार 20 दिन तक किसान को केंद्र के चक्कर लगाना पड़े। जब धान की तौल नहीं हुई और परेशानियां बढ़ गईं, तो उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की। मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के अग...