कन्नौज, अगस्त 5 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पालिका के नलकूप संख्या आठ का ट्रांसफार्मर तकरीबन 20 दिनों से फूंका पड़ा है। जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पालिका प्रशासन जनरेटर से नलकूप चला कर जैसे तैसे पानी की सप्लाई करता है। नगर के मोहल्ला रामगंज स्थित पालिका के नलकूप संख्या आठ का बिजली ट्रांसफार्मर तकरीबन 20 दिनों से फुंका पड़ा है। जिसके चलते जनरेटर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस वजह से नगर पालिका को अब तक दो लाख रुपये से अधिक कीमत का डीजल पर खर्च करना पड़ गया है। इसके साथ ही इलाके के लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई भी नहीं मिल पा रही है जनरेटर से कम चलाऊ सप्लाई ही संभव हो पा रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने के 20 दिन बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा अब तक इसे बदला नहीं गया है। इससे नगर पालिका को भारी नुकसान झेलना पड़ रह...