बलिया, जून 23 -- गड़वार। कस्बा के कामख्या मंदिर में 20 दिनों के अंदर चोरी की दो बार घटना हो गयी। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर तहकीकात कर रही है। मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले कुरेजी निवासी राजेश गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि दो जून की रात चोर मंदिर में लगे सात घंटा तथा पांच से सात पीतल के शिवलिंग लेकर चले गये। इस घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसी बीच रविवार की रात मंदिर का ताला काटकर चोर 10 ग्राम वजनी सोन का हार, पांच ग्राम का मांगटीका, पांच ग्राम का नथिया, दो से ढाई ग्राम का आंख, दो ग्राम का मंगलसूत्र, कान का टप्स, सोने की बिंदी, चांदी के पायल तथा लगभग 50 हजार रुपये नगद लेकर चले गये हैं। पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात कर रही है। कुछ दिनों के अंदर मंदिर में चोरी की दो बार हुई घटना से लोगों में नाराजगी है।

हिंदी ह...