समस्तीपुर, जुलाई 3 -- समस्तीपुर, निज संवाददाता। समस्तीपुर नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक नियमित रूप से नहीं होती है। जबकि नगरपालिका एक्ट के मुताबिक अपने कार्य संचालन के लिए नगर निगम को हर महीने कम से कम एक बार बैठक निश्चित रूप से बुलानी है। अनियमित तरीक़े से बोर्ड की बैठक करने को लेकर 20 वार्ड पार्षदों ने सवाल उठाते हुए नगर आयुक्त को पत्र दिया है। पार्षदों का कहना है कि बोर्ड के गठन के बाद से बोर्ड की बैठक कभी भी समय पर नहीं हुई। पिछली बैठक अप्रैल 2025 में बुलाई गई थी। उसके बाद से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई है। यह नगरपालिका एक्ट का उल्लंघन है। उन्होंने नगर निगम के सामान्य बोर्ड की अनियमित तरीके से बैठक होने पर अपनी आपत्ति की है। नगर आयुक्त से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की गई है। इस दौरान इन पार्षदों ने कहा कि इस पत्र के देने के...