मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिस डिग्री को देने के लिए 20 दिनों का वादा विवि प्रशासन करता है, उसे छह महीने में भी वह अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंचा पाता। इसको लेकर गुरुवार को विवि पहुंचे छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने कहा कि पिछले छह महीने में दर्जनभर से अधिक बार विवि का चक्कर काट चुके हैं, मगर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चंदन कुमार, निशांत कुमार समेत कई अभ्यर्थियों ने कहा कि एक तरफ उप परीक्षा नियंत्रक दावा करते हैं कि डिग्री काउंटर पर दस्तावेज जमा करने के 20 दिनों (कार्य दिवस) के भीतर में डिग्री बन जाएगी। वहीं दूसरी तरफ छह महीने होने को है, डिग्री बनना तो दूर डिग्री बनने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। डिग्री देने को लेकर प्रथम चरण में जो मेल करने की प्रक्रिया होती है, वह भी पूरी नहीं हो पाई है। छात्रों के ...