बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- जिले में 20 दिनों में जारी हुए 3.46 लाख से अधिक जाति-आवासीय प्रमाण पत्र मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश 1 जुलाई से अब तक 2.66 लाख से अधिक आवासीय और 79 हजार से ज्यादा जाति प्रमाण पत्रों का हुआ निष्पादन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर जिले में जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का काम मिशन मोड में चल रहा है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों ने 1 जुलाई से अब तक रिकॉर्ड 3.46 लाख से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम प्रमाण पत्र के अभाव में सूची में शामिल होने से न छूटे। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जुलाई के बाद आवासीय प्रमाण पत्र के ल...