देवघर, सितम्बर 16 -- मधुपुर। शहर की अधिकांश दुर्गा पूजा समितियों ने एकजुट होकर शांति समिति की बैठक में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। सोमवार की शाम स्थानीय राम मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछली शांति समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों का पालन नहीं किया जाता है। पूजा समितियों का मानना है कि आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर शहर में अतिक्रमण हटाने, सफाई, बिजली की व्यवस्था और डीजे को लेकर प्रशासन भेदभाव करता है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इसको लेकर पूजा कमेटी में नाराजगी है। पूजा समितियों ने प्रशासन से मांग की है यदि आगामी 20 सितंबर तक इन मुद्दों पर कार्रवाई नहीं दी गई, तो सभी पूजा समितियां शांति समिति...