कटिहार, सितम्बर 10 -- कटिहार, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निश्चय मित्र योजना का तृतीय वर्षगांठ मनाया गया। मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्चय मित्र दिवस का आयोजन किया गया। निक्षय मित्र , ब्रदर्स हेल्पिंग हैंड,5 मरीज, डॉ अर्पणा कुमारी झा, 5 मरीज को मो. मजहर 2 मरीज को तथा डॉ आभा कुमारी 2 मरीज गोद लिया गया। मौके पर सदर अस्पताल द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को एवम् सभी स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 103 टीबी मरीजों को 81 निक्षय मित्र ने आज फूड बास्केट दिया। निक्षय मित्र डॉ अर्पणा कुमारी झा ने कहा कि टी बी रोगियों को पोषण की आवश्यकता होती है। सही पोषण से ही टीबी मरीजों को ठीक किया जा सकता है है।मो अकरम खान ब्रदर हेल्पिंग हैंड ने कहा कि टीबी का मरीज टीबी के बीमारी के द्वरान अपना काम रोजगार करने में सक्षम नहीं ह...