फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अब 20 जून को योग मैराथन होगी। इसमें दो हजार लोग भाग लेंगे। वहीं इसी दिन योग दिवस का अंतिम रिहर्सल भी होगी। यह जानकारी मंगलवार को उपायुक्त विक्रम सिंह ने दी है। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से 15 जून को प्रस्तावित योग मैराथन को स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब 20 जून को सुबह 6:30 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में शहरवासी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और योग के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देंगे। उपायुक्त ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में योग संबंधी गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं, जिनमें योग मैराथन एक महत्वपूर्ण पहल है। शहर में आयोजित हो रही योग मैराथन में लगभग दो हजार से अधिक लोग भाग लेंगे, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के नागरिक, युवा...