एटा, जून 18 -- मारहरा। मंगलवार को कस्बा में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव आवास पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने पदाधिकारियो से वार्ता की। जिसमें कस्बा में गंदगी और बिजली समस्या को लेकर 20 जून को एसडीओ को ज्ञापन सौंपने के लिए कार्य कर्ताओं को निर्देशित किया। समस्या का सामधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की बात कही है। प्रदेश अध्यक्ष आषीश पाण्डेय ने बताया कि कसबा में बिजली कटौती जमकर की जा रही है। विद्युत सब स्टेशन पर तैनात लाइन मैन मनमर्जी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए किसान 20 जून को एसडीओ को ज्ञपान सौंप कर समस्या से निजात की मांग करेंगे। कस्बा में सडकों पर भरे गंदे पानी की समस्या के खिलाफ एडीएम को शिकायत करेंगे। समस्याओं का समय निधारण में हल होने की दशा में किसान मजबूरन अनिश्चितकालीन धर...