जमुई, जुलाई 21 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता रविवार को चांद दिवस पर चांद दिवस को चंद्रमा पर पहली बार मनुष्य के कदम रखने की 56 वीं वर्षगांठ नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी में मनाया गया। मौके पर "चंद्र गाथा: परिकल्पना से यथार्थ तक की उड़ान" विषय पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान ने कहा कि आज ही के दिन 20 जुलाई 1969 को सबसे पहले नील आर्मस्ट्रांग ने पहली बार चांद की धरती पर कदम रखा था, और दुनिया को संदेश दिया था कि "एक व्यक्ति के लिए यह एक छोटा सा कलम है, किंतु मानव जाति के लिए जबरदस्त छलांग"। अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व में 16 जुलाई 1969 को अपोलो-2 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था। गौर तलब है कि अपोलो-2 में तीन अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कॉलिंग्स एवं एडमिन...