भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कमिश्नर हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने सुपर स्पेशियलिटी से जुड़े वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 20 जुलाई तक चार विभागों (दिल, दिमाग, किडनी व यूरो सर्जरी) की इंडोर सेवा हर हाल में शुरू कर दें। इसको लेकर जो भी जरूरी तैयारी है, उसे 19 जुलाई तक पूरी कर लें, ताकि तय डेडलाइन पर इंडोर सेवा को शुरू किया जा सके। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार, न केवल गंभीर मरीजों के लिए दस बेड का आईसीयू शुरू होगा, बल्कि किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट भी शुरू की जाएगी। मायागंज अस्पताल के 31 नए जेआर होंगे होंगे एसएसएच में शिफ्ट ट्रेंड भी होंगे बैठक में शामिल रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर श...