मेरठ, जुलाई 17 -- पेराई सत्र 2025-26 के लिए कराए गए गन्ना सर्वेक्षण व सट्टा का ग्रामवार प्रदर्शन 20 जुलाई से शुरू होगा जो 30 अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में उप गन्ना आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव राय ने बुधवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए। राजीव राय ने कहा कि सट्टा प्रदर्शन पारदर्शिता और पूरी तरह शुद्धता के साथ होगा। गन्ना विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को उनके गन्ना रकबे और आगामी पेराई सत्र हेतु सर्वे एवं सट्टे की जानकारी देगें। गन्ना किसान 63 कॉलम सूची का अवलोकन कर अपनी भूमि, गाटा संख्या, बोई गई किस्म, क्षेत्रफल आदि सभी सूचनाओं का अवलोकन कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। राजीव राय ने बताया कि गन्ना पर्ची, भुगतान और अन्य सूचनायें किसानों को एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी, इसके लिए सभी गन...