अमरोहा, जुलाई 7 -- गन्ना विभाग ने आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वे पूरा कर लिया है। अब 20 जुलाई से गन्ना सट्टा प्रदर्शन शुरू होगा। गन्ना विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए तैयारी करते हुए किसानों से संपर्क शुरू कर दिया है। डीसीओ ने किसानों से अपील की है कि वह सट्टा प्रदर्शन के दौरान अपने रकबे में पाई गई किसी भी त्रुटि को ध्यान से दुरुस्त करा लें। अन्यथा आगे परेशानी हो सकती है। गन्ना विभाग और शुगर मिल आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं। जिले में 30 जून को गन्ना सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है। आगामी पेराई सत्र 2025-26 के गन्ना सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। अब गन्ना समिति अमरोहा में 63 कालम की फीडिंग कार्य का शुरू हो गया है। करीब सवा लाख किसानों का डाटा प्रिंट आउट किया जाएगा। डाटा ...