बरेली, जुलाई 18 -- अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न (गेहूं-चावल) 20 जुलाई से 10 अगस्त तक वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड पर 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टीफाइड चावल सहित कुल 35 किलो राशन मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्ड पर दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित होगा। डीएसओ मनीष कुमार सिंह ने बताया, खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टबिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कार्ड धारक अपने अनुसार पोर्टबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। उचित दर विक्रेताओं को वितरण कार्य सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...