नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Rahu-Ketu nakshatra pada gochar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को मायावी ग्रह माना गया है। राहु-केतु जब नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो कुछ राशियों को शुभ तो कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। 20 जुलाई को राहु-केतु नक्षत्र पद गोचर करने वाले हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, 20 जुलाई को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चतुर्थ पद में प्रवेश करेंगे। जबकि इस दिन पूर्व भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर करेंगे। राहु-केतु के नक्षत्र में बदलाव दोपहर 02 बजकर 10 मिनट पर होगा। राहु-केतु की हलचल से कुछ भाग्यशाली राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जानें इन लकी राशियों के बारे में। यह भी पढ़ें- मिथुन राशि में कब तक रहेंगे गुरु? इन 5 राशियों का करेंगे खूब कल्याण 1. कन्या राशि- राहु-केतु के नक्षत्र में होने वाला परिवर्तन कन्या रा...