नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Shadowfax Technologies IPO: देश की जानी-मानी लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज अपना IPO लेकर आ रही है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड Rs.118 से Rs.124 प्रति शेयर तय किया है। यह IPO 20 जनवरी (मंगलवार) को खुलेगा और 22 जनवरी (गुरुवार) को बंद होगा। एंकर निवेशकों को शेयरों का आवंटन 19 जनवरी को होगा। इस IPO में एक लॉट में 120 शेयर होंगे और रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। शेयरों का 10% हिस्सा रिटेल, 15% NII और 75% QIB निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।क्या है डिटेल IPO से जुड़ी टाइमलाइन की बात करें तो 23 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 27 जनवरी को रिफंड मिलेगा और उसी दिन जिनको शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। क...