मुंगेर, जनवरी 17 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद जमालपुर की ओर से जमालपुर मुंगेर पथ स्थित रॉयल पैलेस (दरियापुर) परिसर में आगामी 20 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर से शहरवासी लाभ उठा सकेंगे। यह जानकारी जमालपुर नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि दरियापुर वार्ड नंबर 7 स्थित रॉयल पैलेस परिसर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में उच्च रक्त चाप, मधुमेह, वजन आदि की भी जांच की जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होगी। इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा शहरवासी उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...