बोकारो, जनवरी 18 -- बोकारो प्रतिनिधि।भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक एनजेसीएस यूनियन की ओर से 29 और 30 जनवरी के हड़ताल की नोटिस को लेकर फोर्ज शॉप में किया गया। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा सेल प्रबंधन की तानाशाही नीति और एनजेसीएस नेताओं नीति पर 20 जनवरी की बैठक के बाद संघ अपनी रणनीति तय करेगी। कहा 20 जनवरी की बैठक में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन 39 महीने का एरियर, रात्रिपाली भत्ता,कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी की गणना करने की मांग की है। उन्होने कहा संघ मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव गुप्त मतदान से कराने की मांग वर्षो से करते रही है। ओएचएस को और बेहतर बनाने, सभी सुविधायुक्त चार एम्बुलेंस मुहैया करवाने, सभी शिफ्ट में फार्मासिस्ट उपलब्ध कराने की मांग की। ठेका श्रमिको को भी पाली के एक घंटे डयूटी आने जाने को डयूट...