बाराबंकी, जुलाई 25 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। स्वामित्व योजना के तहत सूरतगंज ब्लॉक सभागार में बीते अप्रैल माह में घरौनी वितरण का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मात्र 20 ग्रामीणों को घरौनी दी गई। कार्यक्रम कराने में करीब 80 हजार रुपये का खर्च दिखाकर निकाल लिया गया। बिना जीएसटी नंबर के सादे कागज पर बिल बनाकर पास कर दिया गया। इसकी शिकायत होने पर ब्लॉक में हड़कंप मचा हुआ है। सूरतगंज ब्लॉक के स्थानीय पंचायत व मजरे बीकेपुर गांव की 20 घरौनी का वितरण अप्रैल में किया गया। क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप कुमार ने कहा कि घरौनी वितरण का कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में हुआ था। मौके पर बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख, नायब तहसीलदार व एडीओ पंचायत मौजूद थे। ग्राम प्रधान सूरतगंज परमेश कुमारी को कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी थी। प्रधान ने 57 लोगों के नाश्ते पर प्रति व्यक्ति 210 रुपये ...